Breaking News

भाई ही निकला भाई का कातिल… जमीन के झगड़े में टूटा खून का रिश्ता, झाबुआ पुलिस ने किया अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा... 🔹 झाबुआ में शराब माफिया पर पुलिस का करारा वार… “ऑपरेशन प्रहार” में अवैध शराब से भरी दो कारें जप्त, आरोपी सलाखों के पीछे... 🔹 सीएम का आदेश… नगर पालिका के पास मजाक बनकर रह गया… खुले में मांस की दुकानें और मौन प्रशासन... 🔹 नर्मदापुरम को मिली ऐतिहासिक औद्योगिक सौगात... प्रतिभूति कागज कारखाना में नई पेपर मशीन को कैबिनेट की मंज़ूरी, 1 788 करोड़ का निवेश... 🔹 धार जिले में धारा 40–92 बेअसर क्यों…? जांच चल रही फिर भी सचिवों के हाथ में पंचायतों का खजाना... 🔹 पेयजल पर जागा प्रशासन, सफाई-स्वच्छता में अब भी कुंभकर्णी नींद में नगर पालिका... 🔹 महिदपुर में कुत्तों का आतंक, नववर्ष के पहले सप्ताह में 40 से अधिक लोग शिकार... 🔹

एमपी जनमत में प्रकाशित खबर का असर : झाबुआ में शीत लहर के चलते नर्सरी से कक्षा 3 तक 5 दिन का अवकाश घोषित...

 - News image
✍️ संवाददाता: झाबुआ  |  🖊️ संपादन: MP जनमत

05 जनवरी 2026

झाबुआ

झाबुआ। शीत लहर और तापमान में लगातार गिरावट को लेकर एमपी जनमत में प्रमुखता से प्रकाशित खबर के बाद प्रशासन ने बच्चों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ द्वारा कलेक्टर की अनुमति से नर्सरी से कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों के लिए 6 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है।

बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए झाबुआ जिले में प्राथमिक कक्षाओं के लिए अवकाश घोषित, आदेश तत्काल प्रभावशील।

आज सुबह एमपी जनमत ने धार–झाबुआ क्षेत्र में ठंड, घने कोहरे और बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर को लेकर स्कूल समय परिवर्तन और अवकाश बढ़ाने की जनभावनाओं को प्रमुखता से उठाया था। एमपी जनमत में खबर प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया पर भी व्यापक प्रतिक्रिया देखने को मिली और अभिभावकों की मांग और तेज हुई।


आदेश में स्पष्ट किया गया है कि शीत लहर एवं तापमान में आई गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि छोटे बच्चों को सर्दी, जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके। अन्य कक्षाएं पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार संचालित होंगी।

 

एमपी जनमत की पहल...

इस फैसले को खबर और जनदबाव का सीधा असर माना जा रहा है। अभिभावकों और आम नागरिकों ने बच्चों के हित में समय पर निर्णय लेने के लिए प्रशासन के साथ-साथ एमपी जनमत की भूमिका की भी सराहना की है।

Comments (0)

अन्य खबरें :-

Advertisement

Advertisement

Advertisement