पुलिस प्रशासन में बड़ा बदलाव: नए साल में बड़ा एक्शन… एक साथ 64 DSP–ASP के तबादले, कई जिलों की कमान बदली...
07 जनवरी 2026
भाेपाल
भोपाल । मध्यप्रदेश पुलिस महकमे में नए साल की शुरुआत के साथ ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। गृह विभाग ने एक साथ 64 उप पुलिस अधीक्षक (DSP) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
जारी सूची में भोपाल, इंदौर, धार, झाबुआ, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, सतना, सीधी, खरगोन, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिंगरौली समेत प्रदेश के कई प्रमुख जिले शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय, नगर-ग्रामीण पुलिस, महिला अपराध, सायबर क्राइम, यातायात और प्रशिक्षण इकाइयों में व्यापक बदलाव किए गए हैं।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह फेरबदल कार्यकुशलता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्र अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें।





Comments (0)