Breaking News

जिले में 45 हजार से अधिक नाम हटे... मतदाता सूची की गहन जांच... झाबुआ में विशेष पुनरीक्षण–2026 का ड्राफ्ट जारी... 🔹 अवैध शराब पर झाबुआ पुलिस का “ऑपरेशन प्रहार…” पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी पौने दो करोड़ की शराब… 🔹 शराब तस्करी पर झाबुआ पुलिस का बड़ा प्रहार… पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी लाखाें की अवैध शराब… नेशनल हाईवे पर पुलिस का शिकंजा... 🔹 धरमपुरी के अन्नदाता दोहरी मार में… खाद का संकट, बिजली भी नदारद… सरकार के दावे धरातल पर फेल... 🔹 नौकरी भी और मजदूरी भी… मनरेगा–आंगनबाड़ी–पंचायत का कागजी खेल उजागर... 🔹 पहली उड़ान बनी इतिहास… मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ 40 कार्यकर्ताओं ने किया जीवन का पहला हवाई सफर... 🔹 कपास बेचने गया था किसान… एक छींक आई और थम गई जिंदगी… 🔹

आंगनवाड़ी भर्ती में पारदर्शिता को लेकर मंत्री चौहान सख्त: "मेरिट से ही होगी भर्ती, पैसे मांगने वालों से रहें सतर्क"

- जुलाई 26, 2025

अलीराजपुर

अलीराजपुर। प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री नागरसिंह चौहान ने आंगनवाड़ी भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी, और अगर किसी ने पैसे लेकर नौकरी दिलाने का दावा किया है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री चौहान ने बताया कि हाल ही में उन्हें कुछ शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें बताया गया कि कुछ लोग आंगनवाड़ी भर्ती के नाम पर पैसा लेकर नौकरी लगवाने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने इसे गंभीर विषय मानते हुए सभी को सचेत रहने की सलाह दी।

> "अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे मांगता है, तो तुरंत शिकायत करें। भर्ती में पात्रता ही एकमात्र आधार होगी, न कोई सिफारिश चलेगी, न रिश्वत..." - मंत्री नागरसिंह चौहान

भर्ती में पारदर्शिता की गारंटी...
मंत्री नागरसिंह चाैहान ने भरोसा दिलाया कि सरकार चाहती है कि हर पात्र और योग्य महिला को उसका हक मिले। आंगनवाड़ी जैसी सेवाओं में किसी प्रकार की दलाली या अनुचित प्रभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आंगनवाड़ी भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतों पर मंत्री गंभीर...

- पात्र अभ्यर्थियों को ही मौका मिलेगा।

- पैसे या सिफारिश से भर्ती कराने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।

- मंत्री ने सभी को जागरूक रहने और शिकायत दर्ज कराने की अपील की।

मंत्री की अपील...
मंत्री चौहान ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति पैसे मांगकर नौकरी दिलाने का वादा करता है तो उसकी जानकारी तुरंत जिला प्रशासन या जनसुनवाई पोर्टल पर दी जाए। हर शिकायत की जाँच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

क्या बोले स्थानीय लोग...?
ग्रामीण महिलाएं और युवतियां, जो इस भर्ती की प्रतीक्षा कर रही हैं, मंत्री के बयान से संतुष्ट दिखीं। उनका कहना है कि यदि चयन प्रक्रिया पारदर्शी रही तो गांवों की योग्य बेटियों को काम करने का अवसर मिलेगा और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Comments (0)

अन्य खबरें :-

Advertisement

Advertisement

Advertisement