Breaking News

जिले में 45 हजार से अधिक नाम हटे... मतदाता सूची की गहन जांच... झाबुआ में विशेष पुनरीक्षण–2026 का ड्राफ्ट जारी... 🔹 अवैध शराब पर झाबुआ पुलिस का “ऑपरेशन प्रहार…” पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी पौने दो करोड़ की शराब… 🔹 शराब तस्करी पर झाबुआ पुलिस का बड़ा प्रहार… पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी लाखाें की अवैध शराब… नेशनल हाईवे पर पुलिस का शिकंजा... 🔹 धरमपुरी के अन्नदाता दोहरी मार में… खाद का संकट, बिजली भी नदारद… सरकार के दावे धरातल पर फेल... 🔹 नौकरी भी और मजदूरी भी… मनरेगा–आंगनबाड़ी–पंचायत का कागजी खेल उजागर... 🔹 पहली उड़ान बनी इतिहास… मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ 40 कार्यकर्ताओं ने किया जीवन का पहला हवाई सफर... 🔹 कपास बेचने गया था किसान… एक छींक आई और थम गई जिंदगी… 🔹

ग्राम सगड़ी हादसा… अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो ने मचाई थी तबाही, केस में फरार आरोपी को मिली अग्रिम जमानत...

18 सितंबर 2025

धार

धार। जिले में 24 जुलाई 2025 को ग्राम सगड़ी में उस समय अफरा-तफरी मच गई थी जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो MP 04 CF 1490 बेकाबू होकर विनोद जाट के घर से टकरा गई थी। हादसे में उनकी दादी कमलाबाई उम्र 70 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुई थीं। घर का अगला हिस्सा, टीनशेड और पास खड़ी टीयूवी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी।

अवैध शराब से भरा हुआ था वाहन...

घटनास्थल पर ग्रामीणों और पुलिस की तलाशी में स्कॉर्पियो से 32 पेटी बोल्ट बियर 546 बल्क लीटर, कीमत लगभग 2.25 लाख रुपए बरामद हुई थी। इस पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था।

             हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए थे और कुछ समय के लिए सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी। पुलिस ने समझाइश देकर माहौल को शांत किया था।

अधिवक्ता की पैरवी से मिली अग्रिम जमानत...इस पूरे प्रकरण में आरोपी गोपाल राठौर फरार था। वर्तमान में उसने माननीय उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में अग्रिम जमानत हेतु आवेदन किया था। इस मामले की पैरवी अधिवक्ता योगेश खींची द्वारा की गई। अदालत में उनके तर्कों को सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपी गोपाल राठौर की अग्रिम जमानत स्वीकार कर ली है।

इस गंभीर केश में पैरवी कर आराेपी काे अग्रिम जमानत दिलाने वाले वकील याेगेश खींची।

Comments (0)

अन्य खबरें :-

Advertisement

Advertisement

Advertisement