अपडेट खबर - झाबुआ के एक परिवार पर हमला… चुई फाटक पर गाली से शुरू हुआ विवाद… लाठी और पाइप से मारपीट… कार फूटी… महिला का मंगलसूत्र टूटा…
23 नवम्बर 2025
झाबुआ
झाबुआ। मोरडुडिया से लौट रही माधोपुरा झाबुआ की एक महिला और उसका परिवार शाम को चुई फाटक के पास उस समय हमले का शिकार हो गया… जब उसके दो परिजन दुकान पर सामान लेने रुके थे… दर्ज एफआईआर में महिला ने कहा है कि वह अपने पति कैगुसिंह… बेटी दीपिका… जमाई कलमसिंह और बच्चों के साथ स्विफ्ट कार GJ 20 A 8965 से लौट रही थी… जबकि देवर राजा और विशाल दोनों मोटरसाइकिल से पीछे आ रहे थे…
जैसे ही परिवार चुई फाटक पहुंचा… राजा और विशाल दुकान पर रुके… तभी कमू पिता मालू सिगाड़… केवन पिता सवेसिंह सिगाड़… और संजय पिता राजू सिगाड़ वहां पहुंचे और पूछने लगे कि तुम कहाँ रहते हो… परिवार ने कहा कि वे मोरडुडिया से आ रहे हैं… इस पर आरोपियों ने कहा कि मोरडुडिया वालों से हमारा झगड़ा है… और तत्काल माँ बहन की गालियां शुरू कर दीं…
गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने राजा और विशाल पर लात घूंसे चलाना शुरू कर दिए… शोर सुनकर महिला और उसका जमाई कार से उतरे तो झगड़ा और बढ़ गया… एफआईआर के अनुसार महिला ने पुलिस काे बताया कि कमू ने लठ्ठ से विशाल पर वार किया… जिससे उसकी बाईं जांघ और आंख के पास चोटें आईं… इसके बाद केवन और संजय ने पाइप से मुझ पर और मेरे जमाई पर हमला किया… जिससे मुझे गाल और हाथ की उंगलियों पर चोट आई… और जमाई कलमसिंह की कमर पर गहरी चोट लगी…
इसके बाद तीनों आरोपियों ने स्विफ्ट कार में तोड़फोड़ की… कार के कांच टूट गए… वाहन क्षतिग्रस्त हो गया… झूमाझटकी में महिला का मंगलसूत्र भी टूटकर जमीन पर गिर गया… माेबाईल से विडियो बनाने की काेशिश की ताे माेबाईल भी छीनकर ताेड़ दिया ।
जाते जाते आरोपियों ने धमकी दी… आज के बाद हमारे गांव में दिखे तो किसी दिन जान से खत्म कर देंगे… इसके बाद वे मौके से भाग गए…
घटना के बाद घायल परिवार सीधे थाने पहुंचा… रिपोर्ट दर्ज कराई… पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है…







Comments (0)