लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही... महिला-बाल विकास परियोजना अधिकारी पाँच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार… सर्किट हाउस में ट्रैप, नोट बरामद…
10 दिसंबर 2025
देवास
देवास। आज लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई का वह तीर छोड़ा, जो सीधे महिला-बाल विकास परियोजना अधिकारी रामप्रवेश तिवारी को आकर लगा। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक प्रकरण में पांच हजार रुपए की मांग का आरोप था। शिकायत की पुष्टि होते ही लोकायुक्त टीम ने सर्किट हाउस में ट्रैप बिछाया और तिवारी को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
मौके से नोट बरामद किए गए, जिन्हें तत्काल जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया। अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा है और लोकायुक्त ने मामले में प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है।





Comments (0)