कभी भी खुल सकते हैं माही डैम के गेट, तटीय क्षेत्रों में न करें गतिविधि... प्रशासन ने जारी की चेतावनी...
30 जुलाई 2025
झाबुआ
झाबुआ। माही परियोजना अंतर्गत मुख्य बांध एवं उपबांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। बुधवार सुबह 8 बजे तक मुख्य बांध का जलस्तर 447.00 मीटर तथा उपबांध का स्तर 469.70 मीटर पहुँच चुका है। बीते 48 घंटों में जलस्तर में क्रमशः 0.4 मीटर और 0.15 मीटर की वृद्धि हुई है।
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री विपिन पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए माही मुख्य बांध एवं उपबांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते हैं।
प्रशासन ने माही नदी के दोनों तटीय क्षेत्रों एवं रामखेड़ा नाले के किनारे बसे सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और नदी या किनारों पर किसी भी प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।
तटीय क्षेत्र के निवासियों से प्रशासन ने आग्रह किया गया है कि माही नदी और रामखेड़ा नाले के आसपास न जाएं एवं बच्चों और मवेशियों को भी तटीय क्षेत्र से दूर रखें। क्यूंकि जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है, इसलिए सतर्कता बरतें।





Comments (0)