Breaking News

जिले में 45 हजार से अधिक नाम हटे... मतदाता सूची की गहन जांच... झाबुआ में विशेष पुनरीक्षण–2026 का ड्राफ्ट जारी... 🔹 अवैध शराब पर झाबुआ पुलिस का “ऑपरेशन प्रहार…” पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी पौने दो करोड़ की शराब… 🔹 शराब तस्करी पर झाबुआ पुलिस का बड़ा प्रहार… पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी लाखाें की अवैध शराब… नेशनल हाईवे पर पुलिस का शिकंजा... 🔹 धरमपुरी के अन्नदाता दोहरी मार में… खाद का संकट, बिजली भी नदारद… सरकार के दावे धरातल पर फेल... 🔹 नौकरी भी और मजदूरी भी… मनरेगा–आंगनबाड़ी–पंचायत का कागजी खेल उजागर... 🔹 पहली उड़ान बनी इतिहास… मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ 40 कार्यकर्ताओं ने किया जीवन का पहला हवाई सफर... 🔹 कपास बेचने गया था किसान… एक छींक आई और थम गई जिंदगी… 🔹

कभी भी खुल सकते हैं माही डैम के गेट, तटीय क्षेत्रों में न करें गतिविधि... प्रशासन ने जारी की चेतावनी...

30 जुलाई 2025

झाबुआ

झाबुआ। माही परियोजना अंतर्गत मुख्य बांध एवं उपबांध के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। बुधवार सुबह 8 बजे तक मुख्य बांध का जलस्तर 447.00 मीटर तथा उपबांध का स्तर 469.70 मीटर पहुँच चुका है। बीते 48 घंटों में जलस्तर में क्रमशः 0.4 मीटर और 0.15 मीटर की वृद्धि हुई है।

        जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री विपिन पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए माही मुख्य बांध एवं उपबांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते हैं।

        प्रशासन ने माही नदी के दोनों तटीय क्षेत्रों एवं रामखेड़ा नाले के किनारे बसे सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और नदी या किनारों पर किसी भी प्रकार की गतिविधियों से दूर रहें।

तटीय क्षेत्र के निवासियों से प्रशासन ने आग्रह किया गया है कि माही नदी और रामखेड़ा नाले के आसपास न जाएं एवं बच्चों और मवेशियों को भी तटीय क्षेत्र से दूर रखें। क्यूंकि जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है, इसलिए सतर्कता बरतें।

Comments (0)

अन्य खबरें :-

Advertisement

Advertisement

Advertisement