साप्ताहिक राशिफल...
13 दिसंबर से 18 दिसंबर 2025 तक
ज्याेतिष अनुसंधान केन्द्र
मेष राशि
इस सप्ताह आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा... रुके कार्य गति पकड़ेंगे... नौकरी और व्यापार में नई जिम्मेदारी मिल सकती है... खर्च पर नियंत्रण रखें... पारिवारिक सहयोग मिलेगा...
वृषभ राशि
आर्थिक मामलों में सतर्कता जरूरी है... निवेश सोच-समझकर करें... पुराने विवाद सुलझ सकते हैं... स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव संभव है...
मिथुन राशि
नए संपर्क लाभ देंगे... लेखन... मीडिया... संचार से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है... यात्रा के योग हैं... मन थोड़ा अस्थिर रह सकता है...
कर्क राशि
परिवार से जुड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है... भावनाओं पर नियंत्रण रखें... कार्यक्षेत्र में भरोसेमंद सहयोग मिलेगा... भूमि-भवन से जुड़ा मामला आगे बढ़ेगा...
सिंह राशि
नेतृत्व क्षमता उभरेगी... मान-सम्मान में वृद्धि होगी... अधिकारियों से संबंध मजबूत होंगे... जल्दबाजी से बचें... संतान पक्ष से सुख मिलेगा...
कन्या राशि
मेहनत का फल मिलेगा... अधूरे कार्य पूरे होंगे... स्वास्थ्य का ध्यान रखें... पेट और नींद से जुड़ी समस्या हो सकती है... नियमित दिनचर्या लाभ देगी...
तुला राशि
संतुलन बनाए रखना जरूरी है... दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी... साझेदारी में लाभ के संकेत हैं... कानूनी मामलों में सावधानी रखें...
वृश्चिक राशि
गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं... धैर्य से काम लें... रिसर्च... जांच... प्रशासनिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए सप्ताह महत्वपूर्ण है...
धनु राशि
भाग्य का साथ मिलेगा... शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग हैं... धार्मिक या सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी...
मकर राशि
कार्यभार बढ़ सकता है... जिम्मेदारियां निभानी होंगी... वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा... वाहन या मशीनरी से सतर्क रहें...
कुंभ राशि
नवाचार और नए विचार लाभ देंगे... तकनीक... सोशल मीडिया... रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए अच्छा समय है... मित्रों से सहयोग मिलेगा...
मीन राशि
मन संवेदनशील रहेगा... आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी... खर्च बढ़ सकता है... आर्थिक निर्णय सोच-समझकर लें... परिवार में शांति बनी रहेगी...
यह राशिफल सामान्य ग्रह स्थिति पर आधारित है... व्यक्तिगत कुंडली अनुसार परिणाम भिन्न हो सकते हैं...





Comments (0)