Breaking News

जिले में 45 हजार से अधिक नाम हटे... मतदाता सूची की गहन जांच... झाबुआ में विशेष पुनरीक्षण–2026 का ड्राफ्ट जारी... 🔹 अवैध शराब पर झाबुआ पुलिस का “ऑपरेशन प्रहार…” पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी पौने दो करोड़ की शराब… 🔹 शराब तस्करी पर झाबुआ पुलिस का बड़ा प्रहार… पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी लाखाें की अवैध शराब… नेशनल हाईवे पर पुलिस का शिकंजा... 🔹 धरमपुरी के अन्नदाता दोहरी मार में… खाद का संकट, बिजली भी नदारद… सरकार के दावे धरातल पर फेल... 🔹 नौकरी भी और मजदूरी भी… मनरेगा–आंगनबाड़ी–पंचायत का कागजी खेल उजागर... 🔹 पहली उड़ान बनी इतिहास… मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ 40 कार्यकर्ताओं ने किया जीवन का पहला हवाई सफर... 🔹 कपास बेचने गया था किसान… एक छींक आई और थम गई जिंदगी… 🔹

चोर सक्रिय… पुलिस निष्क्रिय… आधी रात झाबुआ के बीच से दो पल्सर गायब... कैमरा ढंका, गेट के भीतर से बाइक ले उड़े...

17 दिसंबर 2025

झाबुआ

झाबुआ। शहर में मंगलवार–बुधवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे हुई दोहरी बाइक चोरी ने यह साफ कर दिया है कि शहर में चोर पूरी तरह सक्रिय हैं और पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रही है... शहर के व्यस्त और रिहायशी इलाके बाबेल कंपाउंड से एक साथ दो बजाज पल्सर बाइकें चोरी हो जाना केवल अपराध नही... बल्कि पुलिस की चौकसी पर सीधा प्रहार है...

 

         पहली बाइक फुटविट टावर के बाहर खड़ी थी... वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने कपड़ा डालकर ढंक दिया और बिना किसी डर के हैंडल लॉक बाइक उड़ा ले गए... दूसरी बाइक घर के बाहर बरामदे  MP 69 MD 9026 गेट के अंदर से, वह भी हैंडल लॉक लगे होने के बावजूद चोरी कर ली गई... दोनों बाइकें आमने-सामने के घरों से और लगभग एक ही समय पर चोरी हुईं, जिससे यह साफ होता है कि वारदात पूरी योजना और रेकी के साथ की गई...

 

              सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि चोरी हुई एक बाइक पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक की है... जबकि दूसरी बाइक एक प्रापर्टी ब्राेकर की... जब पुलिसकर्मी की संपत्ति ही सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठना लाजमी है...

 

              यह घटना बताती है कि चोरों को न तो कैमरों का डर है... न गेट का और न ही पुलिस की मौजूदगी का... कैमरा ढंकना और गेट के भीतर घुसकर बाइक निकाल ले जाना इस बात का संकेत है कि अपराधी पूरी तरह बेखौफ है और पुलिस की गतिविधियों से एक कदम आगे चल रहे है...

 

             सबसे बड़ा प्रश्न अब यही है कि रात 12:30 बजे पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग कहां थी...? अगर गश्त थी तो यह वारदात कैसे हो गई और अगर नहीं थी तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा...? बीते कुछ समय से झाबुआ में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बावजूद ठोस कार्रवाई का अभाव पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है...

 

              अब यह देखना बाकी है कि इस दोहरी चोरी को पुलिस गंभीरता से लेती है या फिर यह मामला भी सिर्फ एफआईआर और औपचारिकताओं तक सिमट कर रह जाएगा... फिलहाल झाबुआ की जनता के सामने उनके मन में एक ही प्रश्न खड़ा है... शहर में चोर सक्रिय हैं, तो पुलिस आखिर कब सक्रिय होगी...

Comments (0)

अन्य खबरें :-

Advertisement

Advertisement

Advertisement