चोर सक्रिय… पुलिस निष्क्रिय… आधी रात झाबुआ के बीच से दो पल्सर गायब... कैमरा ढंका, गेट के भीतर से बाइक ले उड़े...
17 दिसंबर 2025
झाबुआ
झाबुआ। शहर में मंगलवार–बुधवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे हुई दोहरी बाइक चोरी ने यह साफ कर दिया है कि शहर में चोर पूरी तरह सक्रिय हैं और पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय नजर आ रही है... शहर के व्यस्त और रिहायशी इलाके बाबेल कंपाउंड से एक साथ दो बजाज पल्सर बाइकें चोरी हो जाना केवल अपराध नही... बल्कि पुलिस की चौकसी पर सीधा प्रहार है...
पहली बाइक फुटविट टावर के बाहर खड़ी थी... वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को चोरों ने कपड़ा डालकर ढंक दिया और बिना किसी डर के हैंडल लॉक बाइक उड़ा ले गए... दूसरी बाइक घर के बाहर बरामदे MP 69 MD 9026 गेट के अंदर से, वह भी हैंडल लॉक लगे होने के बावजूद चोरी कर ली गई... दोनों बाइकें आमने-सामने के घरों से और लगभग एक ही समय पर चोरी हुईं, जिससे यह साफ होता है कि वारदात पूरी योजना और रेकी के साथ की गई...
सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि चोरी हुई एक बाइक पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक की है... जबकि दूसरी बाइक एक प्रापर्टी ब्राेकर की... जब पुलिसकर्मी की संपत्ति ही सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिक की सुरक्षा को लेकर सवाल उठना लाजमी है...
यह घटना बताती है कि चोरों को न तो कैमरों का डर है... न गेट का और न ही पुलिस की मौजूदगी का... कैमरा ढंकना और गेट के भीतर घुसकर बाइक निकाल ले जाना इस बात का संकेत है कि अपराधी पूरी तरह बेखौफ है और पुलिस की गतिविधियों से एक कदम आगे चल रहे है...
सबसे बड़ा प्रश्न अब यही है कि रात 12:30 बजे पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग कहां थी...? अगर गश्त थी तो यह वारदात कैसे हो गई और अगर नहीं थी तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा...? बीते कुछ समय से झाबुआ में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बावजूद ठोस कार्रवाई का अभाव पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है...
अब यह देखना बाकी है कि इस दोहरी चोरी को पुलिस गंभीरता से लेती है या फिर यह मामला भी सिर्फ एफआईआर और औपचारिकताओं तक सिमट कर रह जाएगा... फिलहाल झाबुआ की जनता के सामने उनके मन में एक ही प्रश्न खड़ा है... शहर में चोर सक्रिय हैं, तो पुलिस आखिर कब सक्रिय होगी...





Comments (0)