Breaking News

जिले में 45 हजार से अधिक नाम हटे... मतदाता सूची की गहन जांच... झाबुआ में विशेष पुनरीक्षण–2026 का ड्राफ्ट जारी... 🔹 अवैध शराब पर झाबुआ पुलिस का “ऑपरेशन प्रहार…” पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी पौने दो करोड़ की शराब… 🔹 शराब तस्करी पर झाबुआ पुलिस का बड़ा प्रहार… पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी लाखाें की अवैध शराब… नेशनल हाईवे पर पुलिस का शिकंजा... 🔹 धरमपुरी के अन्नदाता दोहरी मार में… खाद का संकट, बिजली भी नदारद… सरकार के दावे धरातल पर फेल... 🔹 नौकरी भी और मजदूरी भी… मनरेगा–आंगनबाड़ी–पंचायत का कागजी खेल उजागर... 🔹 पहली उड़ान बनी इतिहास… मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ 40 कार्यकर्ताओं ने किया जीवन का पहला हवाई सफर... 🔹 कपास बेचने गया था किसान… एक छींक आई और थम गई जिंदगी… 🔹

अवैध शराब पर झाबुआ पुलिस का “ऑपरेशन प्रहार…” पशु आहार की आड़ में गुजरात जा रही थी पौने दो करोड़ की शराब…

23 दिसंबर 2025

झाबुआ/पिटाेल

झाबुआ। अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ झाबुआ पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि अब माफिया की चालें ज्यादा दिन नहीं चलने वालीं… पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने शराब तस्करी की एक बड़ी खेप पकड़कर माफिया नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है…ड्राइवर से ऊपर इस नेटवर्क का असली नियंत्रक कौन है… और वह अभी तक गिरफ्त से बाहर क्यों है…?

दिनांक 23 दिसंबर 2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक MP09HH8119 भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर राजकोट गुजरात की ओर जा रहा है… सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर ट्रक को रोका…


तलाशी के दौरान ट्रक में पशु आहार की बोरियों के पीछे बेहद शातिर तरीके से छुपाकर रखी गई शराब की पेटियां बरामद की गईं… जांच में सामने आया कि ट्रक में लंदन प्राइड शराब की 120 पेटियां, किंगफिशर बीयर की 217 पेटियां, ग्रीन पार्क अंग्रेजी शराब की 300 पेटियां तथा रॉयल चैलेंज शराब की 135 पेटियां लदी हुई थीं…झाबुआ में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हाईवे पर ट्रक जब्त

जब्त शराब की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 19 लाख 74 हजार 500 रुपये आंकी गई है… वहीं ट्रक, पशु आहार सहित कुल 1 करोड़ 73 लाख 74 हजार 500 रुपये का मशरूका पुलिस ने जब्त किया है…

ऑपरेशन प्रहार के दौरान मौके पर मौजूद झाबुआ पुलिस की टीम

मामले में थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 968/2025 धारा 34(2) एवं 36 आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है… उससे शराब तस्करी के नेटवर्क, सप्लाई चेन और अन्य संलिप्त लोगों को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है…                             

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आर सी भास्करे, उप निरीक्षक अशोक बघेल, सहायक उप निरीक्षक सुरसिंह, प्रधान आरक्षक दिलीप, आरक्षक अजीत, कैलाश एवं अनसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही… उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरी टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है…


गौरतलब है कि बीते तीन महीनों में झाबुआ जिले में अवैध शराब से जुड़े 175 से अधिक प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं… जिनमें कई बड़ी कार्रवाइयां शामिल हैं… यह आंकड़ा साफ दर्शाता है कि झाबुआ पुलिस अब शराब माफिया के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के मूड में है…

Comments (0)

अन्य खबरें :-

Advertisement

Advertisement

Advertisement